डीएलएड परीक्षा में विज्ञान ने उलझाया तो गणित ने छकाया, 559 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 20 केंद्रों पर चल रही डीएलएड 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को तीन पालियों में हुई। तीनों पालियों में कुल 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों की मानें तो गणित व विज्ञान का प्रश्नपत्र काफी कठिन था।
उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने इंटर कालेज भोजापुर, बापू इंटर कालेज सादात, समता इंटर कालेज सादात का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा होनी चाहिए। उधर, डायट के प्रवक्ता आलोक कुमार ने श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढ़गावां, नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर का निरीक्षण किया।
कंट्रोल रूम प्रभारी डायट प्रवक्ता सुमन तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली में विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र में पंजीकृत 6261 में 161 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में गणित के चतुर्थ प्रश्नपत्र में पंजीकृत 7818 में 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में षष्टम प्रश्नपत्र में 6039 में 153 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। निरीक्षण टीम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार, राकेश यादव, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, हरिओम यादव, डा. गौरव, डा. अनामिका, डा. अर्चना, डा. साजिया, डा. मंजर कमाल, डा. सर्वेश, अंकिता सिंह, शिव पांडेय आदि थे।