Ghazipur Weather News: गाजीपुर में आज से बारिश के आसार, मिलेगी गर्मी से राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। गुरुवार से बारिश की संभावना बन रही हैं। गुरुवार से आगामी 12 सितंबर तक जिले में हल्की बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है।
आगामी 12 सितंबर तक गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है। यह मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में पहुंचने वाला है। इसके चलते गुरुवार से आगामी 12 सितंबर तक गाजीपुर समेत इर्द-गिर्द जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ पर मध्यम से भारी बारिश बारिश का पूर्वानुमान है। वही सिद्धार्थनगर और महजरागंज सहित पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि भी हो सकती है। ये भी पढ़े: NH-19 पर सुहाना होगा सफर, 2 हजार करोड़ की लागत से बनेगी वाराणसी से औरंगाबाद तक 192 KM सिक्स लेन सड़क
गाजीपुर समेत आस-पास के जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
बुधवार को मौसम विभाग के पैमाने पर अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सिस तो न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जिसके चलते लोगों को रात में भी दिन की गर्मी सा अहसास हुआ। रात गर्म होने की वजह मौसम विज्ञानी हीट इंडेक्स का बढ़ना बता रहे हैं। धूप और नमी की जुगलबंदी के चलते गर्मी बढ़ गई है। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम- अब महाविद्यालयों के स्नातक शिक्षक करा सकेंगे PhD
ऐसा रहेगा अगले चार दिनों का तापमान
शुक्रवार की सुबह लोगों ने भारी उमस महसूस की। अगले चार दिनों की बारिश के दौरान तापमान में गिरावट की संभावना है। इसके चलते अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब एक से दो डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। ये भी पढ़े: गाजीपुर से बिहार के मांझी घाट तक वाया बलिया 130 किमी में दिसंबर तक बनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग 31 - एनएचएआई