Today Breaking News

Trauma Centre Ghazipur: गाजीपुर ट्रामा सेंटर का भवन तैयार, सुविधाओं के नाम पर फिसड्डी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Trauma Centre Ghazipur: गाजीपुर शहर के जिला अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर (trauma centre) का भवन बनकर पूर्ण है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर फिसड्डी पर है। चिकित्सकों सहित स्टाफ नर्सो की तैनाती नहीं हुई है। जिससे ट्रामा सेंटर बनने के बाद भी गाजीपुर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिला अस्पताल में बने इमरजेंसी वार्ड में सड़क हादसे में घायल होने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया जाता है।

trauma centre ghazipur
Trauma Centre Ghazipur

नेशनल हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में मृत्युदर में कमी लाने के लिए अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर खोले जाने की सरकार की मंशा धराशायी हो गई है। ट्रामा सेंटर के लिए भवन का निर्माण वर्ष 2018-21 में कराया गया। भवन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शासन से ट्रामा सेंटर के संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं और जीवन रक्षक उपकरणों की मांग की। 

जिसमें अधिकतर जीवन रक्षक उपकरण मिल गए है, वहीं कई उपकरण के मांग के लिए शासन को पत्र भेजे गए है। जबकि मैनपावर नहीं मिलने के कारण ट्रामा सेंटर जनपदवासियों के लिए केवल कागजी साबित हुआ है। गाजीपुर में न तो कोई न्यूरो और न ही हर्ट विशेषज्ञ है। लोगों को उम्मीद है कि एक न एक दिन ट्रामा सेंटर जरूर चलेगा। 

इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, ताकि दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल को त्वरित इलाज करते हुए उसकी जान बचाई जा सके। लेकिन अभी लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। ट्रामा सेंटर न होने से लोगों को वाराणसी जाना पड़ता है। ऐसे में तमाम गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

'