Today Breaking News

पांच किलोवाट से ऊपर के उपभोक्ताओं का ईमेल पर जाएगा बिल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पांच किलोवाट से ऊपर के उपभोक्ताओं का बिल मैनुअल के साथ ईमेल पर भी भेजा जाएगा। यह व्यवस्था नगरी क्षेत्र में शीघ्र ही लागू कर दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर अपने बिल का एकाउंट नंबर और मेल आइडी को ह्वाट्सएप करना होगा, जिससे उनका बिल में आसानी से मेल आइडी एक्टीवेट हो सके।

बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब उपभोक्ताओं के मोबाइल के साथ मेल आइडी पर भी बिल आ जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पांच किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं से उनका बिल का एकाउंट नंबर और मेल आइडी को मांगा है। 

बिजली विभाग में उपभोक्ताओँ की यह इनफारमेशन मिलने के बाद उनका बिल उपभोक्ताओं के मेल आइडी पर आएगा। इसके आने के बाद उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। दरअसल, यह सुविधा इसलिए की जा रही है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो ऐसे में उनके पास मैनुअल बिल पहुंचाना मुश्किल होगा। ऐसे में उनका बिल मेल पर भेज कर भुगतान के लिए दबाव बनाया जा सकेगा।

सारी सुविधाएं उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए की जा रहीं हैं। उपभोक्ताओं का एकाउंट नंबर और मेल आइडी मिलने के बाद उनका बिल मेल पर आ जाया करेगा जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा।- सीबी सिंह, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग गाजीपुर।

'