जान जोखिम में डाल सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट पर ट्रेन पकड़ते हैं रेल यात्री - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में खानपुर क्षेत्र के सिधौना रामपुर (sidhauna rampur halt) रेलवे हाल्ट पर हर रोज दर्जनों लोग ऐसे हैं जो जान जोखिम में डाल पटरियों को पार करते हैं। ये लोग इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए शार्टकट तो तलाश कर लेते हैं, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि इससे जहां रेलवे के नियमों का उल्लंघन होता है वहीं तरह इनकी जान को भी खतरा बना रहता है।
सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट |
सबसे बड़ी समस्या यही है कि यात्री प्लेट फार्म एक से दो तक जाने के लिए फ्लाई ओवर बना ही नहीं है। औड़िहार रेलवे स्टेशन और वाराणसी जिले के राजवाड़ी रेलवे स्टेशन के मध्य बने इस सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट (sidhauna rampur halt) पर इस समय तीन जोड़ी ट्रेनें अप और डाउन लाइन में रुकतीं हैं। रामपुर रेलवे हाल्ट पर टिकट खिड़की अप लाइन के किनारे प्लेटफार्म संख्या एक पर बनाया गया है जहां से प्रतिदिन दर्जनों यात्री रेल टिकट लेकर डाउन लाइन प्लेटफार्म संख्या दो पर औड़िहार की ओर से वाराणसी जा रहे ट्रेन को पकड़ने के लिए दोनों रेल पटरियों को पार करते हैं।
सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट (sidhauna rampur halt) पर साफ सफाई के अभाव में दोनों रेल पटरियों के बीच भारी संख्या में झंखाड़ और कंटीली झाड़ियां हैं। इन्हीं झाड़ियों के बीच जान जोखिम में डालकर रेल यात्रियों को दो रेल पटरियां पार कर ट्रेन पकड़ने जानी होती है। सिधौना बाजार स्थित रेलवे समपार फाटक का केबिन हटा दिए जाने से हाल्ट की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप है। पिछले छह महीनों से पूरा रेलवे हाल्ट अंधेरे में डूबा हुआ है। वाराणसी, प्रयागराज और काशी की ओर जाने वाली महिला वृद्ध या बीमार रेल यात्री इस भारी मुसीबत से गुजर कर रेल यात्रा करने को बाध्य हैं।