सादात से कहीं भी आने-जाने के लिए रोडवेज बस का संचालन नहीं होने से यात्री परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात (Sadat) से गाजीपुर (Ghazipur) जिला मुख्यालय सहित वाराणसी (Varanasi) या यु कहे कहीं भी आने-जाने के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोडवेज बस |
सादात नगर पंचायत शिक्षण संस्थाओं व व्यापारिक केन्द्र के लिए काफी पहले से ही जाना जाता है। सादात रेलवे स्टेशन (sadat railway station), गन्ना शोध संस्थान ब्लाक मुख्यालय, सीएचसी, नगर पंचायत सहित तमाम बड़े व्यापारी केंद्र होने के बाद भी यहां से जनपद मुख्यालय सहित वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर सहित किसी भी बड़े शहर में आवागमन के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं है।
पूर्व के दशक में गाजीपुर, वाराणसी, कानपुर आदि जगहों के लिए कुछ एक रोडवेज बसे चलाई जाती थीं। वर्ष 1987 में नगर के रामनाथ मुंशी जो प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री थे। उन्होंने मात्र कुछ महीने के लिए रोडवेज बसें चलाई थीं। इसके बाद कभी-कभी रोडवेज विभाग कभी गाजीपुर या वाराणसी के लिए एकाध बार बस सादात में चलाने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं किन्हीं कारणों से यह बंद हो गईं।
बीते कुछ साल पहले पूर्व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से कुछ दिनों के लिए बसें जखनियां से मजुई मोड़ होते जनपद मुख्यालय जाती थीं। वह भी करीब चार महीने चलने के बाद बंद हो गईं। खास यह कि इसके लिए अन्य किसी भी जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
tag: Sadat News