Today Breaking News

पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री बोले- एक्सप्रेस-वे के निर्माण से व्यापार और राहगीरों की राह होगी आसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है। उत्तर प्रदेश ने विकास के मामले में रिकार्ड कायम किया है। योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश अपराध मुक्त तो हुआ ही है, पहली बार एक साथ चार-चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। 

इससे जहां व्यापार का मार्ग प्रशस्त होगा वहीं राहगीरों की राह आसान होगी। यह बात गुरुवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कही। बोले,लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए दो-दो एम्स बनाए जा रहें हैं। 

यही नहीं कोरोना महामारी को रोकने में योगी सरकार ने जिस तरह कार्य किया, उसकी देश ही नहीं विदेशों में भी प्रशंसा हुई। कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत सरकार के कार्यों को गलत ढंग से पेश कर आमजन को गुमराह कर रहे हैं। प्रबुद्ध लोगों को चाहिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराएं।

विधायक अलका राय ने कहा कि जब वह चुनाव जीतकर इलाके में आईं तो सड़कों की दशा बेहद खराब थी। इलाके में सड़कों को लेकर काफी कार्य कराए गए, जो आज दिख रहा है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, आनंद राय, अनिल राय, पीयूष राय, विजय शंकर राय, मनीष जायसवाल, प्यारे मोहन यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, शशांक राय, सतीश राय, विनोद राय आदि की भागीदारी रही।

'