छह महीने बाद आज से खुलेंगे गाजीपुर के प्राइमरी स्कूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीब छह महीने बाद प्राइमरी स्कूलों में फिर से नौनिहालों की रौनक दिखेगी। बुधवार को सुबह आठ बजे से प्राइमरी विद्यालयों के दरवाजे बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। जहां अधिक बच्चे हैं, वहां दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी। सभी स्कूलों की साफ-सफाई सहित पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों व अभिभावकों का शिक्षक स्वागत करेंगे। कई स्कूलों को तो सुंदर तरीके से सजाया भी गया है।
काफी दिन से बच्चे घर पर ही रहकर आनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। अब वह अपने सहपाठियों के साथ कक्षा कक्ष में बैठकर पढ़ाई करेंगे। इस बार नजारा थोड़ा बदला हुआ दिखाई देगा। सभी बच्चे छह फिट की दूरी का पालन करते हुए पढ़ाई करेंगे। शिक्षक भी अपने साथियों के साथ छह फिट की दूरी पर ही बैठकर कामकाज करेंगे। बच्चों के स्कूल प्रवेश के समय उनके हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे। विद्यालय में हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की अलग से व्यवस्था की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह पहले ही शिक्षकों को विद्यालयों में तैयारियां करने के निर्देश दिए थे। भले ही विद्यालय खुल रहे हों लेकिन अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। वे स्कूल को नौनिहाल भेजने के लिए अनुमति देंगे, तभी बच्चे विद्यालय जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।
एक सितंबर से सभी प्राइमरी स्कूल खुल रहे हैं। इसके लिए पहले ही स्कूलों की सफाई सहित सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। एमडीएम सफाई से बनाने व परोसने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी बच्चे में कोरोना संबंधित लक्षण दिखते हैं तो शिक्षकों को तत्काल कंट्रोल रूम और विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।- हेमंत राव, बीएसए।