Today Breaking News

दिलदारनगर से ताड़ीघाट गाजीपुर के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब दोपहर में भी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर से ताड़ीघाट गाजीपुर के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा सुबह व दोपहर शुरू करने से यात्रियों में हर्ष है। इससे अधिवक्ता, व्यापारी, छात्र, किसानों को जिला मुख्यालय आने जाने में भारी सहूलियत होगी।

दिलदारनगर-ताड़ीघाट गाजीपुर के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन माह भर से केवल शाम के पहर किया जा रहा था। ट्रेन का परिचालन तीनों पहर करने को लेकर यात्रियों सहित सामाजिक संस्था की ओर से मंडल के अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया। 

यात्रियों की मांग पर दानापुर मंडल की ओर से बीते 14 सितंबर को पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सुबह के पहर शुरू कर दिया गया। पुन: 16 सितबर से दोपहर में भी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने के निर्णय से अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता, शंभू राम, दिलीप, ऋषिकेश राय आदि ने कहा कि यात्री हित में रेलवे का फैसला स्वागत योग्य है। दिलदारनगर के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि दोपहर के समय डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 16 सितबर से शुरू किया जा रहा है।

'