Today Breaking News

पूर्व प्रधान एवं सचिव की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, तीसरा आरोपी सचिव जमानत पर बाहर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह ब्लॉक क्षेत्र के डाड़ीकला गांव में शौचालय निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों में हुए 18 लाख 88 हजार 377 रुपये के गबन में पुलिस छह माह बाद भी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल नहीं कर सकी है। साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है। जबकि तीसरा आरोपी सचिव जमानत पर बाहर है।

डाड़ीकला गांव निवासी जयराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में हुए शौचालय और नाली निर्माण में ग्राम प्रधान और सचिव के गबन करने की शिकायत की थी। जांच में ग्राम सभा में कुल 274 शौचालयों में से केवल 174 शौचालय निर्मित पाए गए थे, लेकिन इनमें भी 64 शौचालयों का निर्माण आधा-अधूरा ही मिला था। जबकि, 70 शौचालयों की धनराशि बिना निर्माण के ही निकाल ली गई थी। 

आरोप है कि ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव प्रभाकर पांडेय ने शौचालय निर्माण में 12 लाख 24 हजार का गबन किया था। वहीं ह्यूम पाइप में दो लाख 21 हजार, नाली निर्माण में दो लाख 68 हजार 627 रुपये का गबन ग्राम प्रधान और सचिव छविनाथ यादव ने किया था। कुल 18 लाख 88 हजार 377 रुपये गबन का आरोप सिद्ध हुआ था। 

छह माह पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत रमेशचंद यादव ने पूर्व ग्राम प्रधान सुरमिला देवी, सचिव छबिनाथ यादव और तत्कालीन सचिव प्रभाकर पांडेय के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। बिरनो थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोप पत्र अभियोजन अधिकारी को भेजा गया है। दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

'