Today Breaking News

Ghazipur Me Aaj Sona aur Chaadi Ka Bhav - गाजीपुर में आज सोना और चांदी का भाव चढ़ा, जाने कितने रूपये में मिल रहा है 10 ग्राम सोना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Me Aaj Sona aur Chaadi Ka Bhav गाजीपुर में आज सोना और चांदी का भाव : गाजीपुर में सर्राफा बाजार में 23 सितंबर को सोने की कीमत में तेजी रही। सोना 40.0 रुपये की मजबूती के साथ 47,780.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 22 सितंबर को भाव 47,740.0 रुपये पर बंद हुआ था।

Ghazipur Me Aaj Sona aur Chaadi Ka Bhav
गाजीपुर में आज सोना और चांदी का भाव

वही चांदी 760.0 रुपये चढ़ कर 62,630.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 61,870.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।

हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। ना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है।

'