गाजीपुर जिले में पोषण अभियान को बनाएं जन आंदोलन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से एवं सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नगर के भुतहिया टांड़ स्थित एक होटल में बुधवार को स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय था पोषण। इस पर डीपीओ दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि पोषण हम सभी की आवश्यकता है, लेकिन यह सिर्फ पोषण माह में याद नहीं रखना है। 'सही पोषण-देश रोशन' को हमें 12 महीने अपनी दिनचर्या में रखना होगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे और आने वाली किसी भी आपदा से डटकर मुकाबला कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आइसीडीएस) के अंतर्गत सभी विकासखंडों में राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी जन जागरूकता गतिविधियां की गईं। पोषण माह का समापन 30 सितंबर को किया जाएगा। पोषण माह के समापन होने से विभाग की जन जागरूक गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह निरंतर चलने वाला एक अभियान है।
मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने उत्साहपूर्वक और हर्षोल्लास से पोषण माह को सफल बनाया है और आगे भी वह इसी जोश से कार्य करेंगी। कहा कि आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम संयुक्त रूप से कुपोषित बच्चों का चिह्नांकन करेंगी। जो बच्चे सैम होंगे उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजा जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अगले माह कृमि मुक्ति अभियान शुरू होने जा रहा है। सीडीपीओ एजाज अहमद ने पीपीटी के माध्यम से कुपोषण के कारण तथा उसके परिणाम बताए। जखनियां सीडीपीओ धनेश्वर राम ने एनीमिया से मुक्ति व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता यादव व वंदना ने पोषण पुनर्वास केंद्र के माध्यम से ठीक हुए सुपोषित बच्चों के बारे में विस्तार से बताया। संचालन सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह ने किया। सीडीपीओ प्रशांत सिंह, अखिलेश चौहान, सीफार से मनोज, जय प्रकाश, राहुल आदि रहे।