Today Breaking News

अक्टूबर में शुरू हो जाएंगे आठ नए स्वास्थ्य उपकेंद्र - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र में महिलाओं एवं नवजात को बेहतर एवं सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आठ नए उपकेंद्र खोले जा रहे हैं। पटना, खरौना, तेतारपुर, करमपुर, बेलहरी, होलीपुर, अमुवारा व सराय अलीखान गांव में अक्टूबर में केंद्र शुरू हो जाएंगे। 

सभी स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से शुरू किए जाने के लिए विभाग ने सभी गांवों में किराए के भवन को अधिकृत कर लिया है। नए भवन व स्टाफ के साथ इन गांवों में लोगों को एक अत्याधुनिक सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा एवं टीकाकरण की सुविधा मिलेगी।

जच्चा-बच्चा अस्पताल में माता व बच्चों के लिए सर्वसुविधा चिकित्सा मुहैया कराने से गर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। नदियों के किनारे बसे पटना, खरौना, तेतारपुर और दूरस्थ करमपुर, बेलहरी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी मनमानी करते हुए इन गांवों तक नहीं पहुंचते हैं। 

जिनको देखने के लिए गांव के जरूरतमंद लाभार्थी तरसते हैं। आंगनबाड़ी के तहत होने वाला टीकाकरण भी ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां माताओं को अपने बच्चों को लेकर पहुंचना मुश्किल रहता है। जब तक धात्री महिलाओं समेत नौनिहालों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए मिलने सुविधा की जानकारी होती है तब तक कर्मचारी खानापूर्ति कर निकल जाते हैं। 

स्थायी भवन न होने से स्वास्थ्य कर्मचारी रुकने तक से डरते हैं। वर्तमान में किसी प्रकार की सुविधा से वंचित ग्रामीण माताएं निजी और झोलाछाप चिकित्सकों तक जाकर आर्थिक दोहन का शिकार हो जाती हैं और अज्ञानता में झोलाछाप डाक्टर मरीजों की बीमारी को और बढ़ा देते हैं। चिकित्सा अधीक्षक सैदपुर डा. संजीव सिंह ने बताया कि सैदपुर ब्लाक में करमपुर, बेलहरी, पटना, तेतारपुर, खरौना सहित होलीपुर, अमुआरा और सराय अलीखान गांव में कुल आठ नए स्वास्थ्य उपकेंद्र केंद्र खोले जा रहे हैं।


'