Today Breaking News

दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहे यात्री, अनारक्षित ट्रेन चलाने की मांग - Dullahapur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर (Dullahapur) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्रा करने के लिए बढ़ रहे यात्रियों की संख्या सापेक्ष अनारक्षित ट्रेन की संख्या कम होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इसके चलते लोगों ने अनारक्षित ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की रेलवे विभाग से मांग की है।

दुल्लहपुर (Dullahapur) रेलवे स्टेशन (Railway Station)
दुल्लहपुर (Dullahapur) रेलवे स्टेशन (Railway Station)

तीन जनपद की सरहद पर स्थित दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। साथ ही औड़िहार, मऊ, भटनी रेल मार्ग पर अधिक आय देने वाला प्रमुख स्टेशन है। कोविड महामारी के पहले इस स्टेशन से आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता था। अनारक्षित टिकट मिलने से आम आदमी की यात्रा सुगम होती थी, लेकिन इस रूट पर वर्तमान में दो अनारक्षित टिकट ट्रेन ही चलाई जा रही है। 

एक ट्रेन भटनी जंक्शन से वाराणसी सिटी के लिए चलायी जाती है जो सुबह आठ बजे, दूसरी ट्रेन मऊ जंक्शन से प्रयागराज के लिए चलायी जाती है जो दोपहर दो बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरती है। इसके बीच में अनारक्षित ट्रेन नहीं चलने से आम यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। ये भी पढ़े: गाजीपुर सिटी से जौनपुर तक डेमू ट्रेन के परिचालन के लिए गाजीपुर छात्र संघ संगठन ने सौंपा पत्रक

स्थानीय बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, सुरेश साहू, अजय साहू, गोविदा सिंह चौहान, पप्पू चौहान, डा. एके वर्मा, वंदना चौबे, धर्मात्मा मद्धेशिया, लकी बरनवाल, संजीत प्रजापति ने कोविड से पूर्व की तरह ही सभी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग रेल विभाग से की है। ये भी पढ़े: "लैला" को ढ़ूंढ़ने वाले को मिलेगा पांच हजार रूपये, पूर्वांचल में सोशल मीडिया के माध्‍यम से हो रही खोज

इस मामले में जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेश पर गाड़ियां चलाई जाएंगी। ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका को सुनने से किया इन्कार, कहा- जाएं इलाहाबाद हाई कोर्ट

'