गाजीपुर जिले के ईंट भट्ठों को लाइसेंस जारी करेगी जिला पंचायत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला उद्योग बंधु की बैठक राइफल क्लब सभागार में गुरुवार को हुई। इसमें मुख्य विकास श्रीप्रकाश गुप्ता ने ऋण योजनाओं की प्रगति बढ़ाने तथा उद्यमियों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने गाजीपुर जिला पंचायत को ईंट-भट्ठों के लाइसेंस जारी करने के नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों को 20 से 26 सितंबर के मध्य आयोजित वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की और 26 सितंबर को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कांक्लेव में प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया। उद्यमियों से उक्त आयोजन में लगने वाली प्रदर्शनी में अपने स्टाल लगाने का भी आग्रह किया गया।
आगामी चार अक्टूबर को आयोजित होने वाले अप्रेंटिसशिप मेला के लिए उद्यमियों को जानकारी प्रदान की गई तथा उनसे अपने उद्यमों का केंद्र सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जाने को कहा गया। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम अंतर्गत वित्त पोषण सहायता योजना में खराब प्रगति होने पर अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित आवेदनों का बैंक समन्वयक एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देशित कर स्वीकृत वितरित कराएं।
उपायुक्त उद्योग को को निर्देश दिया कि ऐसे शाखाओं की सूची प्रस्तुत करें जिनके द्वारा एक माह से अधिक समयावधि की ऋण पत्रावलियां लंबित रखी गयी हैं। मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना अन्तर्गत आवेदन कराये जाने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया।
एक जनपद एक उत्पाद के चयनित उत्पाद वाल हैंगिग के मार्केटिग के लिए शापिग माल के मालिकों व प्रबंधकों के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन गाजीपुर के चेयरमैन वशिष्ट सिंह यादव, एके दुबे, जयकिशन साहू, विजय शंकर वर्मा, अच्छेलाल कुशवाहा व जेपी राय आदि वरिष्ठ उद्यमी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी गण रहे।