सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर गाजीपुर जिला प्रशासन मुस्तैद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर 20 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गाजीपुर जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि हेलीपैड से लगायत कार्यक्रम स्थल तक का जायजा लेने पहुंचे रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। गुरुवार को एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह, डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी ओमप्रकाश सिंह के साथ टाउन नेशनल इंटर कालेज पर पहुंचे। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
एमएलसी अधिकारी द्वय के आने से 10 मिनट पहले ही टाउन नेशनल इंटर कालेज में पहुंच गए। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज उर्फ चंचल सिंह व आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख थे। डीएम व एसपी पहुंचे और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता को कालेज के मैदान के चारों तरफ बने गड्ढे को पाटने की बात कही। कहा कि अगर फील्ड ठीक रहते हुए मंच व फील्ड में जर्मन हैंगर टेंट लगाया जाए तो काफी अच्छा होगा।
हेलीपैड व मंच के पास स्विस रूम बनाया जाए। मंच के बगले में कुछ कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण का बोर्ड भी लगाना है। सेफ हाउस लगाया जाए। एसपी ने बैरकेडिग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि थाने के पीछे वाली सड़क से मुख्यमंत्री व वीआईपी की गाड़ियां आएंगी।
आम जनता की गाड़ियां सब्जीमंडी की तरफ से आएगी। पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए एसडीएम विक्रम सिंह, सीओ बलिराम, ईओ आशुतोष त्रिपाठी व कोतवाल राजीव सिंह को निर्देशित किया। फील्ड से होकर कालेज के कक्ष में बैठकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ 15 मिनट तक बैठक की और वापस गाजीपुर निकल गए। उधर, एमएलसी पार्किंग की व्यवस्था देखने के लिए रामकरन सेतु पर गए और इधर मंडी में आए। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठा करने को लेकर उन्होंने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, मसाला सिंह, योगेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के साथ बैठक की।