Today Breaking News

करोड़ों रुपये की लागत से बने पांच मंजिला गाजीपुर जिला महिला अस्पताल में कैल्शियम दवा तक नहीं - Ghazipur City News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करोड़ों रुपये की लागत से बने पांच मंजिला भवन में संचालित गाजीपुर जिला महिला अस्पताल इस समय कंगाल हो गया है। अस्पताल में इक्का-दुक्का छोड़ कोई भी दवा नहीं मिल रही है। यहां तक की कैल्शियम तक नहीं मिल पा रहा है। ग्लब्स, आइबी सेट और सीरिज तक महिलाओं को बाहर से खरीद कर लानी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को तो पूरी दाव बाहर से खरीदनी पड़ रही है। इससे उनके हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं।

गाजीपुर जिला महिला अस्पताल
गाजीपुर जिला महिला अस्पताल

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को निश्शुल्क उपचार और जांच आदि की सुविधा देने का प्रावधान है। गर्भावस्था से लेकर प्रसव होने तक पूरी जांच, उपचार, टीका और देखरेख की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाई जाती है। इस समय हलात यह है कि गर्भवस्था के बाद महिला पहली जांच के लिए जैसे ही महिला अस्पताल आती है, जांच के नाम पर उसका 1500 से 2000 बिल बन जाता है।

कारण कि अस्पताल में एचआइवी छोड़ कोई भी जांच नहीं हो रही है। इसके बाद दवा के नाम पर भी उनका पांच सौ से हजार रुपये का बिल बन जा रहा है। किसी को प्रसव कराना है तो उसे प्रसव कराने वाली टीम को ग्लब्स तक उपब्लध कराना पड़ रहा है। इसके लिए जरूरी दवाएं भी बाहर से मंगानी पड़ रही हैं। यहां तक कि आरएल और डीएनएस की बोतल भी खरीदनी पड़ रही है।

मेडिकल कालेज के अधीन होने के बाद खड़ी हुई समस्या

गाजीपुर जिला महिला अस्पताल में पहले चिकित्सकों की कमी जरूर थी, लेकिन दवा आदि मिलती थी। एक-दो को छोड़ ब्लड आदि की जांच भी हो जाया करती थी, लेकिन जब से यह राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन हुआ, स्थिति गड़बड़ाने लगी।

अब तक सीधे शासन से पत्राचार होता था और वहीं से दवाएं व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाते थे। अब तो हर चीज के लिए मेडिकल कालेज का मुंह ताकना पड़ रहा है। इसी समस्या के चलते जिला महिला अस्पताल की पैथोलाजी भी पिछले छह महीने से बंद है। पैथोलाजी को आज तक मेडिकल कालेज जरूरी केमिकल तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।

गाजीपुर जिला महिला अस्पताल में इस समय दवा की कमी है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। शीघ्र ही दवा मिल जाएगी। इसके बाद उसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा।- डा. तारकेश्वर, सीएमएस गाजीपुर जिला महिला अस्पताल।

'