Ghazipur: देवकली में मनाई गई शहीद संजय यादव की पुण्य तिथि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के देवकली में अमर शहीद संजय यादव की 22वीं पुण्य तिथि धनईपुर गांव में मनाई गई। कार्यक्रम का आरम्भ अमर शहीद संजय यादव की पत्नी राधिका यादव, पुत्र गौरव यादव, भाई अजय यादव, सौरभ यादव, बाबा दुखरन यादव, अमर शहीद रामविलास यादव की पत्नी पुष्पा यादव आदि लोगो ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया।
इस मौके पर सैदपुर तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर अमर शहीदों की धरती है। यहां के नौजवानो ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहूति दे दी, लेकिन भारत मां की गरिमा पर आंच नहीं आने दिया।
अमर शहीद संजय यादव ने कुमाउं बटालियन के 11वीं रेजीमेंट में कार्यरत होते हुए कारगिल युद्ध में 01 सितम्बर 1999 को भारत मां की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देकर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया। ऐसे वीर जवानों पर हमें गर्व है। वह माता पिता धन्य हैं, जिन्होनें ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया।
संत घनश्यामाचार्य उर्फ बालक स्वामी, कुमायुं मंडल 13वीं बटालियन के श्रीराम यादव, भोला सिंह यादव, हुकुम यादव, सुरेंद्र यादव, रंगलाल यादव, बंगाली यादव आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लोकगीत गायिका चंचल यादव व रविंद्र यादव ने गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मनोरंजन किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव तथा संचालन भोला यादव ने किया।