मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैदपुर में जनसभा सोमवार को, तैयारियां पूरी - CM Yogi in Saidpur
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करने के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे। जिले में सीएम कुल एक घंटा 40 मिनट रहेंगे। मंच से लगायत टेंट तक जर्मन हैंगर का लगाया गया है, ताकि बारिश भी खलल न डाल सके।
मुख्यमंत्री के आगमन के तैयारियों के लिए डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी डा ओमप्रकाश सिंह ने सैदपुर नगर में ही डेरा डाल दिया है। शनिवार की रात करीब 12 बजे अधिकारी द्वय यहां से गए और अगले दिन रविवार की सुबह 11 बजे तक आ गए। 60 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा मंच तैयार किया गया है।
एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तो डीएम व एसपी ने उन्हें विधिवत जानकारी दी कि कैसे-कैसे क्या होना है। एमएलसी ने भी आवश्यक सुझाव दिया। मंच के पीछे बड़ा एलईडी लगाने के साथ ही टेंट में भी जगह-जगह एलईडी लगाई गई है। मंच के बाएं विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट लगाया जाएगा। उसकी सूची तैयार ली गई है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री रिमोट से योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
जगह-जगह तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अलावा, पीएसी, एनएक्सजी, पैरा मिलिट्री, डाग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता सभी बुला लिए गए हैं। पुलिस कप्तान डा ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन वाले रूट पर जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंच के सामने स्थित सभी घरों पर एक-एक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि दो हजार सुरक्षाकर्मी बाहर से आए हैं। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिदा भी पर न मार सके। बंद रहेगी सब्जी मंडी व बाजार
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर स्थित सब्जीमंडी बंद रहेगी। बाजार की दुकानें भी दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद दुकान खुलेंगे। एसडीएम विक्रम प्रताप सिंह ने उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल से बातकर कहा कि व्यापारियों से बात कर लें।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री 10.35 बजे वाराणसी के पुलिसलाइन में स्थित हेलीपैड से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा चलेंगे। 10.55 बजे सैदपुर बाईपास पर बने हेलीपैड पर आएंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल टाउन नेशनल इंटर कालेज 11 बजे पहुंचेंगे। 11 बजे से 12.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.35 पर जौनपुर के लिए हेलीकाप्टर से उड़ जाएंगे।