Today Breaking News

सीएम योगी से डॉ. विजय यादव की मुलाकात, गाजीपुर में सियासी पारा गरम- Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजधानी लखनऊ में सीएम योगी से भाजपा नेता किसाना मोर्चा के प्रदेश कोषाध्‍यक्ष डॉ. विजय यादव की मुलाकात के बाद जनपद का सियासी पारा गरम हो गया है। 

राजनीतिक गलियारो में चर्चा होने लगी कि पिछड़े वोट बैंक को मजबूत करने के लिए डॉ. संगीता बलवंत को राजयमंत्री बनाया गया है। अब डॉ. विजय यादव पर भाजपा हाईकमान महेरबान है, पहले से ही प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल से विजय यादव की नजदीकियां जगजाहिर है, अब मुख्‍यमंत्री योगी जी भी विजय यादव काफी तरजीह देने लगें है। 

ज्ञातव्‍य है कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के दौरान डॉ. विजय यादव विधायक सुनीता सिंह के साथ सीएम योगी से मिलें थें। सीएम योगी ने कहा था कि आप पार्टी का साथ दिजिए इसके बाद भविष्‍य में आपका ख्‍याल रखा जायेगा। सोमवार को राजधानी में सीएम योगी से डॉ. विजय यादव की मुलाकात हुई, मुलाकाता के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आप कार्यालय आईए आपसे मैं आपके बारे में बात करूंगा। सियासी जगत में चर्चा है कि भाजपा जनपद के करीब छह लाख यादव मतदाताओ में सेंध लगाने के लिए काफी दिनो से होमवर्क कर रही है। अब देखना है कि किस रूप में वह यदुवंशियो में अपनी पैठ बनाती है।

'