Ghazipur: आयुष्मान भारत दिवस पर सम्मानित हुए गाजीपुर के लाभार्थी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को जिला अस्पताल सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने योजना के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ में लाभ प्राप्त कर चुके लोगों को सम्मानित भी किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लाभार्थी कार्ड को बक्से में रख देते हैं और सही समय पर इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में योजना में शामिल होने के बाद उन्हें बीमारी की अवस्था में पैसा खर्च करना पड़ता है। सीएमओ डा. हरगोविद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।
इसमें लाभार्थी और उनके परिवार के लाभांवित व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच लाख तक का निश्शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है, ताकि गरीब और असहाय व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकें। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. एसडी वर्मा ने बताया कि 16 से 30 सितंबर तक जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा भी चल रहा है, जिसमें घर घर पर्ची वितरित कर लोगों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वीएलई के माध्यम से लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है। इस दौरान अब तक करीब दो हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। योजना का लाभ उठा चुके मुन्नीलाल प्रसाद, गणेश चौहान, जोखनी, अवध बिहारी, सोनी, नथुनी व सुशीला देवी को इस कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसमें डा. डीपी सिन्हा, डा. केके वर्मा, डा. मृत्युंजय, डा. केएन चौधरी, डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, अमित उपाध्याय, अनिल यादव, तौसीफ वीएलई मैनेजर, सुजीत कुमार, अर्बन कोआर्डिनेटर अशोक कुमार के साथ ही लेखा अधिकारी अमित राय रहे।