गाजीपुर जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे वाले तालाब पर चलवाया जेसीबी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के लौलहा गांव में सार्वजनिक पोखरे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को एसडीएम सैदपुर पवन कुमार मीणा ने रविवार को हटवाकर जेसीबी से गड्ढा खोदवाया।
गांव में सुबह भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम तहसीलदार, कानूनगो, बीडीओ व कई लेखपाल के साथ जब जेसीबी लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। राजस्व निरीक्षक खानपुर राजेश कुमार ने बताया कि लौलहा गांव के सार्वजनिक जलाशय के भूमि पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर अपना मकान बनवा लिया था।
पिछले वर्ष न्यायालय के आदेश पर रकबा संख्या 328 के आधे भाग को खाली कराया गया था। बाकी जमीन पर न्यायालय में विवाद लंबित था, जिसका पूर्ण निस्तारण के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा तहसीलदार नीलम उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, लेखपाल मानस मिश्रा एवं सत्यम सिंह के साथ मौधा चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह दर्जन भर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
दो जेसीबी के साथ पहुंचे एसडीएम ने जलाशय की जमीन पर बनी चाहरदीवारी एवं सीमेंटेड सीट के बरामदे को तोड़वा दिया। करीब साढ़े पांच बिस्वा पोखरे की जमीन को चिह्नित कर पांच फीट गहरा गढ्डा खोदा गया। एसडीएम ने सभी कब्जेदारों को चेताते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि एवं जलाशयों पर कब्जा किए लोग तत्काल अपने अवैध कब्जा को हटा लें, अन्यथा जमीन खाली कराने के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।