डीएलएड की परीक्षा आज शांतिपूर्वक संपन्न, 480 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएलएड 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अंतिम दिन कुल 480 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। उप शिक्षा निदेशक डा. सोमारू प्रधान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उप शिक्षा निदेशक ने डीएवी कालेज गाजीपुर, एमएच इंटर कालेज गाजीपुर का जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नेहरू वीपी इंटर कालेज रेवतीपुर, श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढ़गावां, रामसूरत इंटर कालेज ताड़ी घाट का निरीक्षण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राय ने बताया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा कड़ाई के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न होने पर उप शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सहयोगी स्टाफ कंट्रोल रूम प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
कन्ट्रोल रूम प्रभारी सुमन तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली के हिदी विषय में 6189 पंजीकृत छात्रों में 6046 उपस्थित तथा 143 अनुपस्थित रहे जबकि वही दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय मे कुल 6691 परीक्षार्थियों में 6509 उपस्थित तथा 182 अनुपस्थित रहे।
वहीं तृतीय पाली में कुल 6290 में 6135 उपस्थित तथा 155 अनुपस्थित थे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी डा. कल्पना, अशोक कुमार, सावन दुबे प्रवक्ता आलोक तिवारी, डा. साजिया रसीदी, हरिओम यादव, थानाध्यक्ष रेवतीपुर रामाश्रय राय, केंद्र व्यवस्थापक गिरीश राय, अजय राय आदि थे।- संवाद सूत्र