Ghazipur: गैंस सिलेंडर फटने से तीन महिला सहित 4 झुलसे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना क्षेत्र के शेरपुर कला में रविवार की रात गैस सिलिंडर फटने से तीन महिला सहित चार लोग झुलस गए। परिजन उन्होंने उपचार के लिए मऊ स्थित एक निजी अस्पताल लाए, जहां इलाज चल रहा है।
त्रिपुरा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान पंकज राय (36) बीते 11 सितंबर को छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव शेरपुर कला आए हुए थे। छत पर सिलिंडर में लगे चूल्हे पर उनकी पत्नी अंजना राय (34) चाय बना रही थीं।
गैस रिसाव के चलते सिलिंडर में आग पकड़ लिया। आग बुझाने का प्रयास कर रहे पंकज राय, उनकी पत्नी अंजना राय, माता अरुंधति राय (65) और चाची शशिबाला राय (59) झुलस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के साथ झुलसे चारों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन सभी को उपचार के लिए मऊ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां उनका उपचार चल रहा है।