Today Breaking News

महंगाई की मार: 1 हजार रुपए का हो सकता है घरेलू गैस सिलेंडर, सब्सिडी बंद कर सकती है सरकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई में आम आदमी को एक और झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में ग्राहकों को प्रति गैस सिलेंडर 1,000 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। सरकार गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर सकती है। हालांकि, गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर सरकार का क्या विचार है, ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में ये बात सामने आई है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर सरकार के दो रुख

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला ये कि सरकार या तो अभी जैसा चल रहा है चलने दे। दूसरा कि उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी दी जाए। हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है।

1 साल में 6 गुना कम हुआ सरकार पर सब्सिडी का भार

वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान सरकार ने 3,559 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं को दिए थे। वित्त वर्ष 2019-2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपए का था। यानी एक साल में ही सरकार ने सब्सिडी में लगभग 6 गुना कटौती की है।

अभी क्या है सब्सिडी को लेकर नियम?

अभी के नियम अनुसार अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा मई 2020 में कुछ जगहों पर घरेलू गैस पर सब्सिडी बंद कर दी गई थी।

इस साल अब तक 190.50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी। अब सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए है। यानी कि जनवरी से अब तक 190.50 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।

साढ़े 7 साल में गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी से ज्यादा हुई

पिछले साढ़े 7 साल में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी, जो अब 884.50 रुपए है।

देश में 29 करोड़ लोगों के पास घरेलू गैस कनेक्शन

भारत में लगभग 29 करोड़ लोगों के पास गैस सिलेंडर कनेक्शन है। इसमें उज्ज्वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ घरेलू गैस सिलेंडर कनेक्शन शामिल हैं।

'