Today Breaking News

25 सितंबर को हर ब्लाक में गरीब कल्याण मेला का आयोजन होगा : CM योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, कोविड प्रबंधन एवं स्वच्छता की समीक्षा बैठक की। जनपद में 8871.27 करोड़ रुपए की 117 प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन है।

जुलाई एवं अगस्त में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में तरना शिवपुर में सीवर लाइन के स्थानांतरण कार्य, एसटीपी रामनगर का कार्य, पशुधन फार्मो का सुदृढ़ीकरण, वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं तटिय विकास कार्य, बीएचयू में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का निर्माण, बीएचयू में 200 कमरों का महिला छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकारी कॉलेज, पलहीपट्टी में निर्माण व स्मार्ट सिटी में घाटों के रिवाइटलाइजेशन एवं फसाड इंप्रूवमेंट के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अन्य परियोजनाओं में तेजी से युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में गतिमान परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां हर कार्य नियमानुसार, मानक से, अच्छा व अनुकरणीय हो। इसका पूरे देश में संदेश जाता है। 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में गरीब कल्याण मेला का आयोजन होगा। जिसमें आरोग्य मेला, कृषि मेला व विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगेंगे और उनका लाभ पात्रों को दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भव्यता के साथ मेले के आयोजन का निर्देश दिए। इनके उद्घाटन जनप्रतिनिधि से कराएं। 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 13 से 19 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिनमें अनेकों जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलकूद बढ़ाने की इच्छा है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर अलग-अलग खेलों में प्रतिस्पर्धाए कराने की योजना बनाकर कार्य करें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात व बाढ़ से गांवों एवं शहरों की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, मंडी समिति, गन्ना विकास, आरइएस विभाग अपनी-अपनी सड़कों का सर्वे कर स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ करें और दीपावली तक समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएं। वाराणसी में देश-विदेश के पर्यटक, श्रद्धालु आते हैं, यहां विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का कार्य करें। 

बरसात व बाढ़ के बाद इसे सघनता से चलाएं, ताकि कोई बीमारी नहीं हो। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों, ब्लाक प्रमुख को सभी को जोड़ें। कोविड प्रबंधन हेतु शासन के निर्देशों का पालन हो। वैक्सीनेशन को गंभीरता से लें और समय से दूसरी डोज भी लगवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। इसलिए यह निगाह रखें कि कोई अस्पताल, पैथोलॉजी मरीज से मनमाना पैसा नहीं वसूले। अस्पतालों, आईएमए, दवा विक्रेताओं संगठनों के साथ बैठक कर सुनिश्चित करें कि कहीं दवाओं व आवश्यक उपकरणों आदि की कमी नहीं हो। 

माफिया सक्रिय नहीं होने पाए। कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। लोगों को शुद्ध पेयजल, क्लोरोनीटिड पानी, गर्म पानी व अन्य सावधानियां बरतने को जागरूक करें। बाढ़ के दौरान, कोरोना काल के विभिन्न सहायता कार्यक्रमों यथा-नाव की व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण, दवा किट वितरण, भूसा वितरण आदि सभी सामानों का संबंधित को भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाए। ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेशन हेतु प्रशिक्षित व्यक्ति रखे जाएं। विकास योजनाओं की प्रगति की पाक्षिक व साप्ताहिक समीक्षा कर समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही हो। थाना दिवसो व समाधान दिवसो पर प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी ले। 

महिलाओं के मामलों में संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। पुलिस, नगर निगम, प्रशासन सभी मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। संचारी रोग अभियान में लगे सभी विभाग प्रभावी कार्यवाही करें, ताकि रोगों से बचाव रहे। मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कहीं लकड़ी पोल या बिजली खंभे पर भारी संख्या में लटकते, झूलते तारों के लिए प्लानिंग कर ठीक कराने की कार्रवाई करें।

बैठक में बताया गया कि टाउनहॉल, बेनियाबाग व सर्किट हाउस की पार्किंग अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगी। खिड़कियां घाट का पेज 1 नवंबर में पूर्ण हो जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा सप्ताह व नक्शा दिवस आयोजित कर 109 नक्शा पास किए गए। वर्तमान में समय सीमा से अधिक का कोई नक्शा लंबित नहीं है। नगर निगम क्षेत्र में 15 अगस्त से अभियान चलाकर हर वार्ड में तीन-तीन बार फागिंग व एंटी लारवा छिड़काव कराया जा चुका है। समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में फागिंग व एंटी लारवा छिड़काव कराया गया है। नगर निगम में जुड़े नए गांव की सफाई के लिए 700 कर्मचारी लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जुड़े गांव में सीवर, सड़क, पानी निकासी कार्यों हेतु ठोस प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि बाढ़ में ली गई नावों, खाद्यान्न आदि का संबंधित को एक करोड़ 12 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। अवशेष भुगतान की कार्यवाही हो रही है। जनपद में अब तक 18 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। कोबिड थर्ड बेब के दृष्टिगत दो हजार मेडिकल, पैरामेडिकल को प्रशिक्षित किया गया है। 

मार्केट में रात्रि 10:00 से 12:00 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। फीवर ट्रैकिंग में अब तक 67965 टेस्ट कराए गए, जिसमें विभिन्न रोगों मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, कालाजार के 3105 पॉजिटिव मिले। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ। डेंगू के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में 105 हॉटस्पॉट चयनित किए गए। प्रतिदिन 41 टीमें एंटी लारवा छिड़काव कर रही है। फागिंग हो रहा है। समस्त 698 ग्राम पंचायतों में फागिंग व एंटी लारवा छिड़काव हो रहा है। 40 आरआरटी टीम लगी है। 868 निगरानी समितियां सक्रिय हैं। पर्याप्त संख्या में अस्पतालों, दवा दुकानों पर दवाइयां उपलब्ध है।

बैठक में मंत्री अनिल राजभर, मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, एमएलसी अशोक धवन, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एडीजी, पुलिस कमिश्नर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बाढ़ प्रबंधन, कोविड प्रबंधन, स्वच्छता सैनिटाइजेशन का पावर प्ले द्वारा प्रेजेंटेशन किया।

'