Today Breaking News

गाजीपुर की सड़कों पर आजादी की दौड़, भागे धावक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर नेहरू युवा केंद्र और खेल मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में शनिवार की सुबह आजादी की दौड हुई। नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम से प्रारंभ हुई दौड़ को विधायक संगीता बलवंत और डीएम एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ में धावकों के साथ तमाम अधिकारी विभिन्न मार्गों से होते हुए नेहरु स्टेडियम पहुंचे और आयोजन का समापन हुआ।

शनिवार सुबह दौड़ विकास भवन चौराहा, आरटीआई चौराहा, आयकर कार्यालय तिराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, जिलाधिकारी कार्यालय, शास्त्री नगर चौराहा, जिलाधिकारी आवास, विकास भवन चौराहा से पुनः नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरा बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। 

आजादी की दौड़ में नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक, युवा मंडल के पदाधिकारी, पुलिस बल की महिला रिक्रूट आरक्षी, लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज, सीटी इंटर कालेज, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरु स्टेडियम के खिलाडी , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पूर्व सैनिक, स्वतंत्र संग्राम सेनानी के परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में जनपदवासी शामिल थे। कार्यक्रम में भारत माता की जय, वंदे मातरम् , झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज, एक भारत श्रेष्ठ समेत कई नारे गूंजते रहे।

विधायक डा. संगीता बलवंत ने जनपदवासियों को संदेश देते कहा कि आज जो तिरंगा लहरा रहा है, वह शहीदों की कुर्बानी से लहरा रहा है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जनपद के 75 गांव में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ जनपदवासी अपने गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आजादी की रक्षा करेंगे। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। शहीदों के सपनों का भारत बनाने में सभी आगे आए तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपने जीवन में आत्मसात करें।

इस दौरान एसपी ओपी सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय, अजीत सिंह, जवाहर यादव, सिस्टर अल्फोंसा, हरिशंकर प्रधानाचार्य, कर्नल अरुण सिंह, लालचंद सरोज, संजय राय, बृजेश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र प्रसाद, अंगद, पारसनाथ आदि उपस्थित थे। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

'