Ghazipur: गैस सिलेंडर की पाइप में रिसाव से लगी आग, नगदी समेत गृहस्थी के सामान जलकर खाक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायमुनिमाबाद गांव में रविवार की रात गैस की पाइप लीकेज होने से अचानक घर में आग लग गयी। इसमें नगदी रुपये समेत गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गये। सूचना पर फायर बिग्रेड के जवान भी वाहन के साथ पहुंच गये थे, लेकिन उनके आने से पहले ग्रामीण आग पर काबू पा लिये थे।
सरायमुनिमाबाद गांव निवासी बहादुर राम की बहू गैस चूल्हा पर रात करीब 8.00 बजे खाना बना रही थी। जहां सिलेंडर की पाईप लीक हो रही थी। गैस की पाइप में रिसाव के चलते आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपट काफी तेज उठने लगी। इतने में खाना बना रही बहू खाना बनाने का सामान छोड़ जान बचाकर घर के बाहर भाग निकली। इसके बाद वह शोर मचाना शुरू किया।
देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। लोगो ने फ़ायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फिर ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह धीरे-धीरे ग्रामीण आग पर काबू पाने लगे थे। तभी फ़ायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गयी और आग बुझाने में लगे ग्रामीणों की मदद करने लगी। आग बुझने तक घर में रखे करीब चालीस हजार नगदी समेत रजाई-तोषक, चारपायी, भोजन आदि सामान सभी जलकर खाक हो गये थे।