Today Breaking News

गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन से हत्थे चढ़ा फर्जी टीटीई जितेंद्र कुमार, स्लीपर कोच के यात्रियों को लगा रहा था चूना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे की चेकिंग टीम ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। फर्जी कार्ड लगाकर गोरखपुर- दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को चूना लगा रहे युवक को आरपीएफ की सहायता से पकड़ लिया गया। वाराणसी सिटी स्टेशन लाकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

फर्जी टीटीई जितेंद्र कुमार
फर्जी टीटीई जितेंद्र कुमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच मे दुल्लहपुर निवासी जितेंद्र कुमार नामक युवक कथित रूप से यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था। ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे के चेकिंग स्टॉफ भी सवार थे। तथाकथित फर्जी टीटीई पर विगत कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल/वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रुप से गहन नजर थी। स्लीपर कोच में जितेन्द्र की संदिग्ध गतिविधियां देख चेकिंग टीम ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया।

टिकट जांच स्क्वायडयड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक/मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक/मऊ, मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी (रेड), नौशाद खां, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी(रेड) एवं ट्रेन मे चल रहे रेलवे सुरक्षा बल( ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल, हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकडऩे मे सफलता मिली।

फर्जी टीटीई को पकडने मे वाराणसी सिटी के उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल सुधीर कुमार राय एवं सहायक उप. निरीक्षक संजीव मिश्र की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। टीम का कुशल नेतृत्व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी एवं असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी ने संयुक्त रुप से किया।

'