Electric Bus in Varanasi : वाराणसी में 5 अक्टूबर से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, PM मोदी करेंगे शुभारंभ, तैयारियां जोरों पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Electric Bus in Varanasi : वाराणसी जिले में पांच अक्तूबर से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे, लेकिन अभी चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार नहीं हुआ हे। चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। शासन और प्रशासन स्तर पर इसको शुरू करने की तैयारी जोरों पर है।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने मिर्जामुराद में बन रहे चार्जिंग प्वाइंट का रविवार को निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है। इन बसों का किराया तय करने के साथ चालक और परिचालक की नियुक्ति आदि कार्य पूरा हो गए हैं। मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में 25 बसों को संचालित किया जाएगा।