Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर CM योगी से न मिल पाने पर फूंका विधायक और MLC का पुतला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीजी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्रनेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल व विधायक संगीता बंलवंत से अपील की थी। सोमवार को सैदपुर पहुंचे सीएम से मुलाकात नहीं कराने पर छात्रों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल और सदर विधायक का पीजी कालेज गेट पर पुतला फूंकते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि एक दिन पूर्व ही ट्वीट व व्हाट्सस के माध्यम से सदर की विधायिका डा. संगीता बलवंत व एमएलसी विशाल सिंह चंचल को मुख्यमंत्री तक छात्रों कि बात पहुंचाने का अपील किए थे। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने छात्रों की बात नहीं सुनी। जिससे कालेज के छात्रों में आक्रोश है। 

कालेज के छात्र विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर अंदोलन करने के लिए रणनीति बना रहें है। रणनीति के तहत विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रर्दशन किया जाएगा। इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, प्रवीण पाण्डेय, दीपक कुमार, अनिल कुमार, अक्षय यादव, विकास यादव, रघुराज सिंह, अभिमन्यु कुमार, अभिलाष यादव, रोशन सिंह, राजू पाण्डेय, अरूण कुमार आदि छात्र मौजूद रहें।


'