Today Breaking News

Ghazipur: मलेरिया, टाइफाइड मरीजों की जांच कराने लैब में मरीजों की भीड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में वायरल फीवर सहित मलेरिया व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में जांच कराने के लिए सुबह से हीं लोगों की भीड़ लग रहीं है। ओपीडी में बैठे चिकित्सकों की लंबी कतार देखने को मिल रहीं है। अस्पताल में टाइफायड और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें कुछ मरीज ऐसे हैं जो दोनों बीमारियों से पीड़ित हैं।

बारिश में संक्रमण फैलने से वायरल और डायरिया से लोग पीड़ित थे, लेकिन अब टाइफाइड और मलेरिया के डबल अटैक ने हालात खराब कर दिए हैं। मलेरिया और टायफाइड दोनों से पीड़ित मरीज के शरीर में खून की कमी होने लगती है। इसके साथ ही उसकी प्लेटलेट्स कम होने लगती है। 

अस्पताल में रोजाना टाइफाइड और मलेरिया से पीड़ित 10-15 मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकों के लिखने के बाद मरीजों की जांच लैब में ब्लड सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जाती है। लेकिन लैब में 12 बजे के बाद सैंपल नहीं लिया जाता है। जिससे मरीजों को अस्पताल में बाहर से जांच करानी पड़ती है।


'