गाजीपुर के अथर्व प्रजापति का चयन यूपी क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 के फाइनल कैंप में हुआ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में क्रिकेट खिलाड़ियों के बढ़ते कदमों के बीच शुक्रवार को यूपी की टीम में गाजीपुर के युवक का चयन किया गया। गाजीपुर जिले के सादात निवासी अथर्व प्रजापति का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 के फाइनल कैंप में हुआ है। प्रदेश के सीके नायडू चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयनित यूपीसीए में अपना स्थान पक्का करने वाले अथर्व के परिवार में खुशी का महौल है। ।
अथर्व प्रजापति |
सादात नगर के मॉडर्न स्टूडियो एवं डीएच मॉडर्न एकेडमी के प्रबंधक हरिनाम प्रसाद के पौत्र अथर्व प्रजापति का इससे पूर्व 2020 में अंडर-16 फाइनल कैम्प में चयन हुआ था, लेकिन दुर्भाग्यवश कोरोना के चलते मैच नहीं हुए। इस बार अंडर-19 टीम में चयनित होकर अथर्व ने परिजनों का मान बढ़ाया है।
पिता हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल उत्तीर्ण 16 वर्षीय अथर्व वर्तमान में क्रिकेट की शिक्षा प्रयागराज में ले रहा है। इसी महीने तीन बार जोनल ट्रायल का हिस्सा रहे अथर्व का 28 सितम्बर से होने वाले सीके नायडू चैलेंजर ट्राफी के लिए शुक्रवार को कमला क्लब कानपुर में रजिस्ट्रेशन कराया गया।
इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का आगामी माह नागपुर में होने वाले बीनू मांकड ट्राफी के लिए चयन किया जायेगा। उसकी इस उपलब्धि पर माता सुधा देवी, छोटी बहन अद्विका, बड़े पिता हरिशंकर प्रजापति, हरिनारायण, सौरभ, शान्तिदेव मिश्रा, योगेश गुप्ता सहित अन्य ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।