Today Breaking News

Ghazipur: जल निकासी के लिए गहमर गांव में नालों की करायी गयी सफाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर गांव में कई दिनों से जल जमाव की समस्या झेल रहे लोगों को ग्राम प्रधान ने नाले-नालियों की साफ-सफाई कराकर निजात दिलायी है। हालांकि, अभी कई मुहल्लों में जल जमाव की स्थित बनी है। जहां प्रधान ने भरोसा दिलाया है कि जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करा दिया जायेगा। 

समस्याओं को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हाल हैं। ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला ने व्यापक स्तर पर प्रयास कर साफ-सफाई का कार्य शुरू कराया। कई जगहों पर जल निकासी ठीक करा दी गई है। एशिया के बड़े और घनी आबादी के गांव की प्रमुख समस्याओं जल निकासी की है। 

सबसे बुरी स्थिति गंगा घाट को जाने वाली सड़क से हनुमान चबूतरा साईं के बेर मुहल्ले तक सड़क की है। इसपर गंगा स्नान, दाह संस्कार, बकस बाबा मंदिर, भैरो राय, बाबू राय, उत्तर टोला, यादव बस्ती के लिए प्रतिदिन लोग-आते जाते रहते हैं। लेकिन यहां जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं रहने से बरसात के चलते अक्सर घुटने के ऊपर तक पानी लग जाता है। प्रधान ने बताया कि अभी कई मुहल्लों में भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। पूरी कोशिश की जा रही है कि इस समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके।

'