गाजीपुर का नाम बदलकर रखें गाधिपुर : वीरेंद्र सिंह मस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर टाउन नेशनल कॉलेज में जनसभा के दौरान बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर का नाम बदलने की मांग उठाई।
मंच पर माइक संभालते ही उन्होंने कहा कि गाजीपुर का इतिहास वीरों से भरा रहा है तो नाम आक्रांताओं का नहीं होना चाहिए। गाजीपुर का नाम बदलकर गाधिपुर कर दिया जाए, जिससे हम इसके प्राचीन इतिहास और राजाओं के कौशल से गौरवांवित होंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुहम्मदाबाद का नाम बदलकर शिवपूजनराय नगर और कासिमाबाद का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखा जाए।