खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 45 घायल और 14 लोगों की हालत गंभीर - Purvanchal News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र.Purvanchal News : चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक निजी बस से खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। इससे बस में सवार 45 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हल्की फूल्की चोटे आई थी जिनको मलहम पट्टी कराकर छोड़ दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल 14 लोगों का जिला अस्पतला में उपचार किया जा रहा है।
बस में सवार दुर्योधन साहू 70, सविता साहू 65, दुर्याेधन पटेल 50, विपिन बिहारी मिश्रा 60, हजरत पटेल 65, मधुसूदर 50, जानकी 65, पंकज 68, जगमन्नू साहू 60, निर्मला 41, अनारकली 35, तेजराज पटेल 65, सजना पटेल व सरस्वतिया सभी निवासी ओडिसा। गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलाें का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सभी लोग बस में सवार होकर जम्मू जा रहे थे। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार से ओडिसा से जम्मू जा रही एसी कोच बस सलखन के समीप बालू लदी खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उधर ग्रामीणों की शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। इसमें 14 लोगों को अधिक चोट लगने के चलते उनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं बाकी लोगों को हल्की फूल्की चोट लगने के चलते उनको उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
यात्रियों माने तो चालक को झपकी आने पर इस तरह की घटना हुई है। यात्रियों ने बताया कि इसके पहले भी कई चार चालक को नींद आ रही थी। इसको लेकर यात्रियों ने कई बार उसको टोका था। इसी बीच सलखन के पास आते-आते बस खड़ी ट्रक में भीड़ गई। बस की रफ्तार भी काफी तेज थी।