BSNL ने दी Jio को मात, सालभर चलने वाला प्लान है जियो से ज्यादा दमदार, मिलेगा 3GB डेली डेटा और...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) वास्तव में किफायती प्लान्स और बड़े लाभ प्रदान करती है। यही तस्वीर रिलायंस जियो की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में है। लेकिन फिर भी बीएसएनएल के कई प्लान्स आराम से जियो को मात दे सकते हैं। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो जियो के सालभर के प्लान को कड़ी टक्कर देता है और जियो के प्लान से 1100 रुपये सस्ता भी है:
हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले प्लान की और जियो के 3,499 रुपये के प्लान के बारे में। ये दोनों ही कंपनियां इन प्लान के साथ 3GB डेली डेटा ऑफर करती हैं लेकिन कीमत से लेकर बेनिफिट्स तक दोनों में काफी अंतर है। आइए जानते हैं क्या अंतर हैं दोनों प्लान्स में:
Jio का प्लान: जियो का 3,499 रुपये का प्लान 365 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 1095GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। जियो अपने यूजर्स इस प्लान के साथ कोई बड़ा ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ तो नहीं देता है, लेकिन JioCinema, JioTV, JioSecurity, JioNews और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।
BSNL का प्लान: बीएसएनएल 425 दिनों के लिए अपना 2,399 रुपये का प्लान पेश करता है। इस प्लान के हर दिन 3GB डेटा मिलता है, यह प्लान जियो के प्लान के मुकाबले 60 दिन ज्यादा चलता है। इसका मतलब यह भी है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को अधिक डेटा भी मिलता है, कुल मिलाकर इस प्लान में 1275GB डेटा दिया जाता है। इसके ही यूजर्स को Eros Now का भी फ्री OTT बेनिफिट मिलता है। बीएसएनएल यूजर्स को कॉलर ट्यून बदलने का विकल्प भी दे रही है।
एक बड़ा अंतर जो आपको ध्यान देना चाहिए वह है इंटरनेट स्पीड जो उपयोगकर्ता को फेयर-यूज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा समाप्त होने के बाद मिलती है। बीएसएनएल यूज़र्स को एफयूपी डेटा की खपत के बाद 80 केबीपीएस पर इंटरनेट का उपभोग जारी रखने की अनुमति देता है। वहीं, FUP डेटा खत्म होने के बाद Jio केवल यूजर्स को 64 Kbps पर इंटरनेट का उपभोग करने की अनुमति देता है।