Ghazipur: खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत, हेलमेट लगाया होता तो बच जाती जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में गुरुवार की देर रात खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी उसकी मौत हो गई। बाइक सवार छोटू चौहान (32) के टक्कर के चलते सिर में गहरी चोट लगी जिससे काफी खून बह गया। अधिक खून बह जाने के कारण अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। दुल्लहपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के बड़ागांव में छोटू चौहान काम से बाहर गया था, देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ी। घर पर उसकी पत्नी की पत्नी ममता देवी गुरुवार की रात तक उसका इंतजार करती रही, लेकिन खबर हादसे में मौत की मिली। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव से छोटू की मां सुखिया देवी लिपटकर बिलखने लगी। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पंचनामा भरा। परिजनों के अनुसार छोटू चौहान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
बच्चे भी अपने पिता की मौत से बिखल-बिलख कर रोते रहे। मृतक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। चालक ने अगर हेलमेट लगाया होता, तो शायद उसकी जान बच गयी होती। हेलमेट के नहीं लगाने की वजह से उसके सिर में गहरा चोट लगना ही प्रथम दृष्टया मौत का कारण है।