Ghazipur: लूट की चार बाइक, असलहा और नकदी समेत तीन लूटरे गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे है अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य के नेतृत्व मे निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य मय हमराह के साथ मु0अ0सं0 208/2021 धारा 392 IPC में लूटे गये रूपये की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अनावरण हेतु सुरागरसी करते हुए दुर्गा चौक बस स्टेन्ड पर मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मय हमराह के साथ दुर्गा चौक बस स्टेन्ड पर आ गये है।
निरीक्षक शादियाबाद द्वारा मु0अ0सं0 208/2021 में लूटे गये रूपये की बरामदगी एवं अज्ञात लूटेरों की गिरफ्तारी एवं अभियोग का अनावरण हेतु स्वाट टीम प्रभारी से बातचीत एवं विचार – विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि सिधार चट्टी फिनो मित्र बैंक में लूट करने वाले लूटेरे दो मोटर साइकिलो से नन्दगंज की ओर से शादियाबाद की ओर आ रहे है ,यदि जल्दी किया जाय तो उन्हे पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर हमलोग विश्वास कर पुलिस टीम अकराव पुलिया पर लिंक रोड़ जोलहटा जाने वाले मार्ग पर आड़ में सरकारी वाहनों को खड़ी कराकर निरीक्षक मय हमराह के अकराव पुलिया के उत्तर झाड़ में आड़ लेकर तथा स्वाट टीम प्रभारी अपने टीम के साथ दक्षिण झाड़ की आड़ लेकर छिप कर आने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर में नन्दगंज की तरफ से दो मोटर साइकिलों की लाइट जलती हुई शादियाबाद की ओर आत हुई दिखायी दी।
जब मोटर साइकिल सवार अकराव पुलिया पर पहुचे कि दोनों तरफ से एक वारगी झाड़ से निकल कर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय 3.40 AM बजे पकड़ लिया गया तथा सुपर स्पेलेण्डर रंग काला के चालक का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम सत्यम यादव उर्फ रीशू पुत्र रमेश यादव निवासी वघरा उचहुआ थाना तरवा जिला आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व पहने पैट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पैट के पीछे के जेब से 8150 रूपया नगद बरामद हुआ।
तथा पीछे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मंगल यादव उर्फ सचिन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी श्री रामपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बताया, जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैण्ट की जेब से 5350 रूपया नकद बरामद हुआ।
पकड़े गये सत्यम यादव उर्फ रीशू यादव उक्त से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो बताया कि दिनाक 07.09.2021 को मैं तथा मंगल यादव उर्फ सचिन यादव तथा विशाल यादव उर्फ बागी यादव पुत्र पारस यादव निवासी श्रीरामपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर मिलकर हम तीनों ने शादियाबाद नन्दगंज रोड सिधार चट्टी पर फिनो पेमेन्ट बैंक से तमन्चा से धमकाकर फिनोबैंक के दराज को तोड़कर 40,000 रूपये लूटे थे लूटकर हम तीनों लोग मनिहारी के रास्ते जखनिया पहुचकर आपस में लूट की पैसा बराबर बराबर बाट लिये ।