Today Breaking News

सिंह द्वार बंद कर छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस और बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू में सोमवार की दोपहर एक बार फ‍िर से बीएचयू स्थित सिंह द्वार पर छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया। छात्रों ने मुख्‍य सिंह द्वार को बंंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने इस दौरान पुलिस और बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने धरना- प्रदर्शन को रोकने का भी प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र विश्‍वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अडिग रहे। छात्रों की मांग है कि उनका उत्‍पीड़न तत्‍काल बंद कर परिसर में पढ़ाई का माहौल स्‍थापित हो।

बीते दिनों भी परिसर में हास्‍टल पर अवैध कब्‍जा किए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर पूर्व में पीएम के दौरे पर बाधा डालने वाले छात्रों को लेकर कार्रवाई किए जाने से भी छात्रों में रोष बढ़ रहा था। अब परिसर में कर्मचारियों से विवाद होने की जानकारी होने के बाद छात्रों ने विरोध स्‍वरूप परिसर में नया सत्र शुरू होने के बाद गेट को बंद कर वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। हालांकि, छोटे गेट से लोगों को आवागमन जारी रहा लेकिन मुख्‍य मार्ग बंद होने की वजह से परिसर एक बार दोबारा मानो आंदोलन की ओर बढ़ चला है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की तो दूसरी ओर नारेबाजी भी करते रहे। हाथों में पोस्‍टर लेकर छात्र अपने हितों की अनदेखी का आरोप अधिकारियों पर लगाते रहे। वहीं सुरक्षा बल भी मौके पर सुरक्षा कारणों से तैनात रहे। जबकि जानकारी होने के बाद मौके पर कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया।

'