Today Breaking News

बीएचयू में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 12 सितंबर तक करें आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यदि आप काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं यूजी एंट्रेंस टेस्ट (यूईटी) 2021 या पीजी एंट्रेंस टेस्ट (पीईटी) 2021 के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं, यह खबर आपके लिए हैं।

बीएचयू यूईटी और पीईटी का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 12 सितंबर 2021 कर दिया है। एजेंसी ने सोमवार, 6 सितंबर को समाप्त हो रही दोनो ही परीक्षाओं की आखिरी तारीख में विस्तार से सम्बन्धित नोटिस आखिरी तारीख को जारी किया।

अप्लीकेशन में करेक्शन 15 सितंबर तक

एनटीए ने बीएचयू यूईटी 2021 और पीईटी 2021 के लिए आवेदन के समय निर्धारित परीक्षा शुल्क के भुगतान की तारीख भी 7 सितंबर से बढ़ाकर 13 सितंबर कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से एग्जाम फीस भर पाएंगे। इसके अतिरिक्त एजेंसी सबमिट किये गये ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन के लिए अप्लीकेशन विडों बंद होने की तारीख को भी 12 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 कर दिया है।

ऐसे करें आवेदन

बीएचयू एडमिशन 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजी-पीजी दाखिले के लिए बनाये गये पोर्टल, bhuet.nta.nic.in पर दिये गये सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले परीक्षा पोर्टल पर दिये इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

एनटीए द्वारा बीएचयू एडमिशन 2021 के अंतर्गत यूईटी 2021 और पीईटी 2021 को जारी एक पूर्व नोटिस के अनुसार दोनो दी प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख की घोषणा बाद में परीक्षा पोर्टल पर ही की जाएगी। प्रवेश परीक्षाएं आवश्यकतानुसार सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड / हाईब्रिड (टैबलेट) / पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा सकती हैं। ये भी पढ़े: लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी या परीक्षा केंद्र पर, यहाँ समझ लीजिए पूरी बात

यहां मिलेगा बीएचयू यूईटी 2021 और पीईटी 2021 अप्लीकेशन लिंक

आवेदन तिथि विस्तार से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

'