किसान करा रहे बंद और ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'भारत खुला है', यूं ली जा रही चुटकी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल नवंबर से किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि ये तीनों कानून वापस ले लिए जाएं नहीं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में सोमवार को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था। एक तरफ जहां किसान सड़कों पर उतरे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग किसानों के साथ दिख रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि भारत बंद नहीं है बल्कि भारत खुला है। लोग अपने-अपने शहरों की तस्वीरें पोस्ट करने लगे। इतना ही नहीं ट्विटर पर हैशटैग 'भारत खुला है' ट्रेंड करने लगा।
दरअसल, भारत बंद की वजह से सोमवार सुबह गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिल्ली पुलिस हर वाहन की चेकिंग कर रही है जिसकी वजह से बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। संयुक्त किसान मोर्चा इस भारत बंद की अगुवाई कर रही है। किसानों ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है।
My city is fully open.
— Patel Rumit🇮🇳🇮🇳 (@PatelRumit13) September 27, 2021
Surat do not support Bharat bandh.#भारत_खुला_है pic.twitter.com/DF4Xpos5DL
इधर दिल्ली बॉर्डर का यह हाल है, उधर ट्विटर पर लोग अपने-अपने शहरों की तस्वीरें पोस्ट करने लगे। उनका कहना है भारत बंद नहीं है बल्कि भारत खुला है। रुमित पटेल नामक एक यूजर ने अपने शहर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि सूरत इस बंद का सपोर्ट नहीं कर रहा है क्योंकि हमारा शहर बंद नहीं खुला है।
#भारत_खुला_है
— Narendra Kirad (@KiradNarendra) September 27, 2021
Son of A farmer support Farmers Not
Anti Nationalist #Kota pic.twitter.com/jybtqrqqL2
ऐसे ही तमाम यूजर्स हैं जो भारत बंद के खिलाफ उतर आए और ट्विटर पर 'भारत खुला है' ट्रेंड करने लगा। तमाम लोग ऐसे हैं जो अपने शहरों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर भारत बंद का प्रभाव नजर आया, जिनमें गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर शामिल हैं। यहां सोमवार सुबह वाहनों की लंबी कतार नजर आई।
Massive traffic snarl seen at Gurugram-Delhi border as vehicles entering the national capital are being checked by Delhi Police and paramilitary jawans, in wake of Bharat Bandh called by farmer organisations today. pic.twitter.com/dclgkqp3X1
— ANI (@ANI) September 27, 2021
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 40 से ज्यादा किसान संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के तहत किसानों ने कहा है कि इस दौरान सभी निजी और सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान और अन्य संस्थानों, दुकानें बंद रहेंगी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सभी जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि अपना काम जारी रख सकते हैं।