Today Breaking News

CM योगी का OSD बनकर BJP विधायक से मांगे रुपये, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हाटा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक पवन केडिया से एक व्यक्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बनकर मोबाइल पर मैसेज भेजकर पैसा मांगा। जब विधायक को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल से 21 सितंबर को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा

जानकारी के मुताबिक, हाटा विधानसभा के बीजेपी विधायक पवन केडिया के पास बीते 20 सितंबर को शाम 4 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया। जब विधायक ने उसका परिचय पूछा तो वह व्यक्ति अपने आपको सीएम का ओएसडी बताया। जिसके बाद विधायक से कुछ समय तक फोन पर बात किया। 

व्यक्ति ने विधायक का वॉट्सऐप नंबर मांगकर उन्हें मैसेज करना शुरू कर दिया। मैसेज में पैसे की डिमांड करने लगा। जालसाज ने सीएम के साथ प्रतापगढ़ होने की बात लिखी और अपने परिचित का एक्सीडेंट की बात कहकर जालसाज ने विधायक से पैसा मांगा।

विधायक ने एसपी से की शिकायत

इसके बाद विधायक को संदेह हुआ तो उन्होंने 21 सितंबर को पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस को जांच में लगा दिया।

'