बलिया-गाजीपुर-वाराणसी सिटी, छपरा-औड़िहार समेत कई ट्रेनों का संचालन निरस्त, कई ट्रेनों का बदलेगा रूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग कार्य के तहत प्री-नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलााकिंग कार्य के लिए कई गाड़ियों का संचालन निरस्त रहेगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। संचालन निरस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक 05133-05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा । वहीं 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 05143-05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा।
27 सितंबर से तीन अक्टूबर तक 05135-05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन नहीं होगा वहीं 26 सितंबर को 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक 05169-05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा।
छह अक्टूबर को 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा जबकि सात अक्टूबर, को 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा।
बताया कि तीन अक्टूबर को 05111-05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटर सिटी विशेष एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा । इसके अलावा 28 सितंबर को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस विषेश एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं 24, 28 सितंबर तथा एक अक्टूबर को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05139 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
28 सितंबर को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं दो अक्टूबर को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। तीन अक्टूबर को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी