Today Breaking News

आजम खां 52 दिन बाद फ‍िर भेजे गए सीतापुर जेल, लखनऊ के मेदांता हास्‍प‍िटल में चल रहा था इलाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. स्वास्थ्य में सुधार होने पर सपा सांसद आजम खां को 52 दिन बाद फिर से जिला जेल में शिफ्ट किया गया। आजम खां दोपहर बाद करीब 3:30 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। 19 जुलाई को सपा सांसद का आक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत तक आने के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के निदेशक ने बताया कि उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है। उन्‍हें स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है।

बता दें कि आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला की जांच में कोविड की पुष्टि होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद 13 जुलाई को आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को जिला कारागार शिफ्ट किया गया था। 19 जुलाई को 72 वर्षीय बुजुर्ग सांसद आजम खां की तबियत एक बार फिर बिगड़ी थी। सूचना पर एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और डीएम-एसपी को स्थिति से अवगत कराया था। अधिकारियों के निर्देश पर आजम खां को दुबारा मेदांता भेजा गया था।

आजम के लिए मुुश्किलों भरा रहा कोविड काल : कोरोना की दूसरी लहर ने आजम खां को खासा परेशान किया। कोविड की पुष्टि होने के बाद आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को करीब दो महीने मेदांता में रहना पड़ा था। 13 जुलाई को वापस आने के सात ददिन बाद आजम खां की तबियत बिगड़ गई थी। करीब 52 दिन अस्पताल में रहने के बाद शुक्रवार को आजम खां की जेल में वापसी हुई।

कम हो गया था आक्सीजन लेवल : आजम को दोबारा मेदांता में भर्ती कराने की वजह उनका आक्सीजन लेवल कम हो जाना था। 19 जुलाई को उनका ब्लडप्रेशर ठीक था लेकिन, आक्सीजन लेवल 88 तक चला गया था। जिस पर उन्हें भाप दिलाई गई थी और आक्सीजन भी दी गई थी। हालत बिगड़ती देख उन्हें लखनऊ मेदांता भेज दिया गया था।

'