भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाए नहीं तो ले लूंगा जल समाधि - जगद्गुरु परमहंस आचार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग है और ऐसा न करने पर जल समाधि की चेतावनी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार परमहंस आचार्य ने कहा है कि मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाए नहीं तो मैं सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। यही नहीं आचार्य ने मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता समाप्त करने की भी मांग की है।
"मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाए नहीं तो सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा।
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) September 29, 2021
केंद्र को मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता समाप्त करनी चाहिए।" : जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज pic.twitter.com/Oi9B0U0CJN