Today Breaking News

ओवैसी औवैसी ने कहा- अगर बसपा और सपा गठबंधन करना चाहती हैं तो हमारे पास आएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को रामनगरी अयोध्या से अपने अभियान का आगाज किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवैसी ने इस अवसर पर पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की पत्नी परवीन तथा बेटे को अपनी पार्टी में शामिल कराया।

अयोध्या के रुदौली में इस अवसर पर असदुद्दीन औवैसी ने एक सभा को संबोधित किया और अपने इरादे भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी तो महाराष्ट्र, बिहार व पश्चिम बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश में भी अब विधानसभा चुनाव लड़ेगी। लोग हमसे गठबंधन की बात कर रहे हैं, हम तो सभी से गठबंधन करने को तैयार हैं, बशर्ते वह लोग हमारे पास आकर बात करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में काफा बातें उड़ रही हैं। गठबंधन पर अगर समाजवादी पार्टी या फिर बहुजन समाज पार्टी को कुछ करना है तो पहले हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए। हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। वह लोग पहले बात तो करें।

ओवैसी बोले, यदि कोई ये कहता है कि अतीक अहमद पर कई केस हैं और वो जेल में बंद हैं तो बीजेपी के 116 सांसदों पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 87 फीसद पर गंभीर आरोप हैं। यही हाल भाजपा के सहयोगी दलों का भी है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में प्रज्ञा, कपिल, अजय नाम वाले संभ्रांत हैं जबकि अतीक, मुख्तार व सहाब बाहुबली कहे जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या से आगाज करने के बाद अब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी रामनगरी से अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की पहली सभा की।

रामनगरी अयोध्या के रुदौली में आज असदुद्दीन ओवैसी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सशर्त अनुमति मिली है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी के मंगलवार को नगर में प्रस्तावित दौरे को आखिरकार प्रशासन की ओर से एसडीएम बिपिन सिंह ने सशर्त मंजूरी दी है। रविवार देर शाम एसडीएम ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर कार्यकर्ता सम्मेलन में 50 व्यक्तियों की अनुमति दी। इसकी अनुमति मिलने के बाद औवेसी के कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया है।

अयोध्या के दौरे पर ओवैसी का सबसे पहले स्वागत जिले की सीमा रानीमऊ में किया जाएगा। इसके फिर दलसराय होते हुए रसूलाबाद लाया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वह मख्दूम साहब की दरगाह पर चादरपोशी व जियारत करने जाएंगे। इसके बाद भेलसर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकार वार्ता करेंगे। वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

फैजाबाद की जगह लिखा गया अयोध्या

ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर शुरू हुआ पोस्टर विवाद का अंत हो गया है। पार्टी ने भूल सुधारते हुए नया पोस्टर छपवाया है, जिसमें फैजाबाद की जगह अयोध्या लिखा गया है। पोस्टर पर फैजाबाद लिखे होने पर संतों ने मोर्चा खोल दिया था।

रामनगरी सियासत का दंगल

रामनगरी अयोध्या इन दिनों सियासत का दंगल बन रही है। रामनगरी पर अब हर दल की नजर लगी है। प्रमुख राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज रामनगरी से करने में लगे हैं। भाजपा तथा बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर चुकी है, तो समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यात्रा लेकर आ चुके हैं। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह भी रामलला का दर्शन पूजन कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। इन सब के बीच अब एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी अयोध्या के मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र रुदौली से मंगलवार को विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। 

'