Today Breaking News

Petrol Diesel Price Today: फिर लगी डीजल में आग, जानें कहां पहुंच गया दाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी कर दी। देश भर में आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इससे पहले, परसों भी डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। हालांकि फिलहाल पेट्रोल को जस का तस छोड़ दिया गया है। दिल्ली के बाजार में रविवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 101.19 रुपये पर स्थिर रहा। लेकिन डीजल 25 पैसे की छलांग लगा कर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इस साल मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल

इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर थे। रक्षा बंधन के दिन, इसके दाम में महज 20 पैसे की कमी की गई थी। उसके दो दिन बाद भी 15 पैसे की कमी हुई है। उसके बाद एक सितंबर और पांच सितंबर को इसके दाम फिर 15-15 पैसे घटे थे।

पेट्रोल को छोड़ कर आगे बढ़ रहा है डीजल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल भले ही महंगा बिक रहा हो, लेकिन लेकिन यहां सरकारी तेल कंपनियां उस हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं। वैसे भी डीजल महंगा ईंधन होने के बावजूद भारत में यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता बिकता है। इस साल के शुरूआती महीनों के दौरान कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। 

उस दौरान 41 दिनों तक डीजल के दाम में कोई फेरदबल नहीं हुआ था। इन दिनों पिछले 18 दिनों से इसके दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था, लेकिन परसों इसके दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। आज भी यह 25 पैसे महंगा हो गया है। यानी कि डीजल दो दिनों में ही 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली101.1989.07
मुंबई
107.2696.68
चेन्नई98.9693.69
कोलकाता101.6292.17
भोपाल109.6397.92
रांची96.2194.05
बेंगलुरु
104.7094.53
पटना103.7995.10
चंडीगढ़97.4088.81
लखनऊ98.3089.48
नोएडा98.5289.67

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल के बाजार में फिर उछाल

कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का दौर जारी है। इस महीने हर सप्ताह कच्चा तेल चढ़ कर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिका में इन दिनों कच्चे तेल का स्टॉक तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इस बीच वहां पेट्रोलियम पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए स्पॉट मार्केट से खरीदारी जारी है। यही वजह है कि इस सप्ताह शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के भी पार चला गया। उस दिन अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 78.09 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.84 डॉलर अधिक है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.68 डॉलर बढ़ कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

'