उत्तर प्रदेश के हर जिले में 71 जवान और किसान होंगे सम्मानित, PM मोदी के जन्मदिन पर किसान मोर्चा का आयोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर को भाजपा किसान मोर्चा ने व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है। उत्तर प्रदेश में जवानों और किसानों को सम्मानित किया जाएगा। काशी क्षेत्र किसान मोर्चा की ओर से जिलेवार जिम्मेदारी दी गई है। मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी की संस्तुति से 16 जिलों के प्रभारी की सूची क्षेत्रीय महामंत्री जयनाथ मिश्र ने बुधवार को जारी किया।
जयनाथ मिश्र ने बताया कि हर जिले में 71 जवान व किसान को सम्मानित किया जाएगा। इसमें भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के अलावा विधायक, सांसद आदि शामिल होंगे। जिलेवार बनाए प्रभारियों में वाराणसी महानगर राय साहब सिंह, वाराणसी जिला सुनील पटेल, भदोही डा. जयनाथ मिश्र, मीरजापुर सुरेश मौर्या, सोनभद्र बृजनंदन सिंह, गंगापार प्रयागराज सुनील श्रीवास्तव, यमुनापार प्रयागराज ज्ञानेश जोशी, महानगर प्रयागराज मोहित सिंह, कौशांबी प्रवीण श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ अर्चना शुक्ला, सुल्तानपुर रमाकांत विश्वकर्मा, अमेठी काशी प्रसाद तिवारी, गाजीपुर इंद्र कुमार सिंह, जौनपुर बालकृष्ण पांडेय, चंदौली सदानंद सिंह, मछली शहर आदित्य सेठ गोलू को जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम के जन्मदिवस पर लांच होगी स्पिन स्कीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा भारतीय क्षमता का सुदृढ़ीकरण यानी स्पिन स्कीम (स्ट्रेंथिंग द पोटेंशियल आफ इंडिया) 17 सितंबर को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पूरे देश के लिए लांच की जाएगी। इसके तहत देशभर में परंपरागत कामों से जुड़े लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे लाभार्थी 33 किस्तों में रत्नाकर बैंक लिमिटेड में जमा करेगा। भारतीय क्षमता का सुदृढ़ीकरण योजना असल में पहले की याेजनाओं से लाभान्वित हुए उन लोगों को चिह्नित करेगी और उन्हें ऋण देगी। और घर के अन्य सदस्यों विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराकर समृद्ध किया जाएगा। लहरतारा रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल) द्वारा लाभार्थियों को चयनित करके ऋण दिया जाएगा। पहले लाभार्थी से 10 फीसद लेकर चाक दिया जाता था लेकिन अब लाभार्थी को ऋण पर चाक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे निर्धारित किस्तों में जमा करेगा।