आजमगढ़ में डाक विभाग के पार्सल में मिला 350 कारतूस का खोखा, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में कंधरापुर पोस्टआफिस पर आए एक पार्सल में मंगलवार को करीब 350 कारतूस का खोखा बरामद हुआ। पोस्टअफिस के कर्मचारियों की सक्रियता से मामला खुला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। इस संबंध में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
कंधरापुर पोस्ट आफिस पर मंगलवार की दोपहर एक पार्सल पहुंचा। डाक घर की प्रक्रिया के दौरान उसमें लोहे के खनक की आवाज आ रही थी। डाक विभाग के कर्मचारियों को संदेह हुआ। जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को जानकारी दी। जिला मुख्यालय के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना देने व पुलिस की उपस्थित में डाक खोलने को कहा। विभाग के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने पर पार्सल को खोला गया। पार्सल से कारतूस के खोखे निकलने पर लोगो के होश उड़ गए। प्रभारी थानाध्यक्ष निशाद जमा ने बताया कि करीब 350 कारतूस के खोखा है। जिस संबंध में गणना व आगे की कार्रवाई जारी है। यह पार्सल भंवरनाथ के एक युवक के यहां डिलेवर होना था। युवक कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक दूसरे गांव का निवासी बताया जाता है। पुलिस जांच में जुटी है।